पढ़ाई किसी और विषय की और प्रवेश पत्र किसी और विषय का जारी,एमपी बोर्ड परीक्षा का मामला:MP Board Exam 2024

MP Board Exam 2024-एमपी बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश की कक्षा 10वीं 12वीं की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत हो चुका है वैसे तो मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग अपने कार्यों से कई बार चर्चा में रहता है इस बार मामला जवा तहसील सितलहा संकुल की शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चादी से आया है, जहां एक छात्रा कक्षा 12वीं में साल भर बायो की पढ़ाई करती रही जबकि उसका एडमिट कार्ड आर्ट विषय का जारी किया गया, प्रवेश पत्र की जानकारी देख छात्रा एवं उसके परिजन चकित रह गए|
साल भर पढ़ाई कुछ और विषय की और अब पेपर किसी और विषय का देना होगा जिससे परीक्षा में पेपर की चिन्ता से छात्रा काफी सदमे में हैं, इस संबंध में छात्रा ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर अपनी शिकायत दर्ज की एवं कलेक्टर सहित अन्य जगहों पर आवेदन देकर दोषी और कार्रवाई करने की मांग की है

MP Board Exam 2024,पढ़ाई किसी और विषय की और प्रवेश पत्र किसी और विषय का जारी,एमपी बोर्ड परीक्षा का मामला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top